आकाशीय ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में बनेने लगी है। आप अपने कार्य में उत्साहपूर्वक लग जाए सफलता आपके कदम चूमेगी। जिस कार्य में व्यवधान आ रहा था अब वह व्यवधान समाप्त होगा और काम सरलता से बनता हुए दिखाई देगा। किसी विवाह पार्टी आदि में हिस्सा लेना पड़ सकता है। सिनेमा, टीवी अथवा मनोरंजन के कार्यो में आपकी हिस्सेदारी बढ़ सकती है। जिस समस्या से आप परेशान चल रहे थे वह समाप्त हो जाएगी और कार्य आसानी से बनता चला जाएगा। आपने जो पूर्व में निवेश किया था अब उसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। इच्छानुकूल लाभ की प्राप्ति होगी। किसी नवीन वस्तु पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आज जैसा शानदार समय मिलना मुश्किल है। अपने निजी कार्य को प्रथम प्राथमिकता देते हुए आगे बढऩे का प्रयास करेंगे तो सफल होंगे।