कुम्भ 27 अक्टूबर राशिफल: जो करना है आज ही कर ले, आगे समय थोडा कठिन

आज शानदार ग्रहस्थिति केवल आज-आज ही बनी है जो करना है उसे आज ही पूर्ण कर लें। आगे आने वाले दो दिन चंन्द की प्रतिकूलता के कारण विपरीत बने रहेंगे। आज नयें व पुराने मित्रों का पूर्ण सहयोग व समर्थन मिलता चला जाएगा जिसे आपकी कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क स्थापित होगा, प्रभुत्व के बढ़ोतरी होगी और व्यापाार में आशानुकुल लाभ होगा। नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए भी समय पक्ष का बना हुआ है।