आज कामकाज में थोड़ी जटिलता रहेगी। कार्यभार बहुत अधिक रहेगा और बकाया कामों पूरा करने की मन में चिंता बनी रहेगी। आर्थिक दृष्टि से सुधार के लिए आप बहुत कोशिश करेंगे परन्तु लगता है कि अभी थोड़ा समय लगेगा। घटनाक्रम नियंत्रण में नहीं आ रहा। आज कोई पुराना विवाद पुनर्जीवित हो सकता है, जिसके कारण कामकाज में थेाड़ी अड़चन आएगी। निजी रिश्तों में थोड़ा सा संकोच रहेगा और आप मन की बात चाहकर भी नहीं कह पाएंगे। व्यावसायिक कार्यों में आपकी दक्षता देखने को मिलेगी परन्तु परिणाम उस हिसाब से नहीं मिलेंगे जिस तरह से आप चाहते हैं। आज स्वास्थ्य थेाड़ा नरम रहेगा और खानपान की अनियमितता से भी थोड़ी परेशानी रहेगी। व्यवसाय के विवाद में आप विजयी रहेंगे और किसी भी परिस्थिति में आपकी बात की बात की रक्षा होगी।