समय मिला-जुला ही रहेगा। लाभ व खर्च की मात्रा समान रहेगी। यदि आपने बुद्धि व विवेक से कार्य लिया तथा कार्य की गम्भीरता को समझा तो अच्छे सौदे हाथ में आ सकते है लेकिन आज पूरानी समस्या का समाधान मिल जाएगा। हो सकता है कि परिश्रम का पर्याप्त लाभ नहीं मिले लेकिन आगे आने वाले दो दिन बहुत शानदार आ रहे है जो आज के प्रयास को निश्चित ही सफलता में बदल देंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी। विद्यार्थी लोग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। काम के प्रति लापरवही ठीक नही।