आज यात्रा योग प्रबल हैं। निजी यात्रा को व्यावसायिक यात्रा में बदलने का लाभ मिल सकता है। किसी खास काम में घर-परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा और कई लोग दिनभर साथ रहेंगे। दोपहर बाद किसी खास काम के सफल हो जाने की उम्मीद है। आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, वे सफल हो सकते हैं परन्तु धन प्रबंध की समस्या फिरभी बनी रहेगी। व्यवसाय में विरोधी लोगों को लेकर मन ही मन चिंता रहेगी और तनाव की परिस्थितियां भी रहेंगी। आपको नुकसान तो नहीं दिख रहा है परन्तु सावधान होकर काम करना बहुत जरूरी है। आज किसी दावत में भाग लेने का निमंत्रण रहेगा। स्वीकार कर लें, कई लोगों से एक साथ मिलना हो जाएगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। मानसिक रूप से तनाव में रहेंगी और दवाइयों का प्रयोग बढ़ सकता है।