ग्रह नक्षत्र आज पक्ष के नहीं है। जिस किसी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें व्यवधान नजर आएंगे। व्यवसाय में किए गए निवेश के अनुकूल परिणाम नहीं मिलने से आप चिंतातुर बने रहेंगे। अपने आपको को अकेला महसूस करेंगे। किसी के द्वारा मिल रहा सहयोग बंद हो सकता है। दैनिक कार्यों में रूकावट व अवरोध का सामना करना पड़ेगा। कार्य का बोझ इतना आ जाएगा कि थकान व दुविधा बनी रहेगी। विरोधी कुचक्र करेगा। एक समस्या मिटेगी तो दूसरी तैयार रहेगी।