मकर 24 नवंबर राशिफल: आर्थिक स्थिति सुधारने की आपकी कोशिशें सफल हो सकती हैं, परन्तु अनावश्यक खर्चे भी होंगे

अर्थ लाभ के लिए कोई नया मार्ग तलाश करेंगे। आर्थिक स्थिति सुधारने की आपकी कोशिशें सफल हो सकती हैं परन्तु अनावश्यक खर्चे भी सिर पर बहुत रहेंगे। आपको बिना योजना नहीं चलना चाहिए और आज सिर पर आए हुए अचानक खर्चे को भी रोक देना चाहिए। आज घर में किसी न किसी बात को लेकर असंतोष चलता रहेगा। व्यवसाय में मन लगाने में ही सार है। बाहर की यात्राओं को स्थगित कर दें परन्तु स्थानीय सम्पर्क से कुछ लाभ हो सकता है। संतान के लिए शुभ समय है, वे अपनी पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय में अच्छे रहेंगे और आपसे निकट सम्पर्क बनाए रखेंगे। व्यवसाय के मामलों में यद्यपि समय कठिन है फिर भी विरोधियों से मुकाबले में बने रहेंगे। सगाई-सम्बन्ध के प्रस्ताव हों तो आज विचार न करके किसी और दिन के लिए स्थगित कर दें।