समय प्रतिकूल बनने वाला है। प्रात:काल तक यह समय पक्ष का बना है। तत्पश्चात् ग्रहस्थिति विपरीत बन जाएगी। अचानक कोई ऐसा अवरोध आएगा जो आपके बनते हुए कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर देगा। व्यापार में पुराना किया गया सौदा निरस्त हो सकता है। जो लोग परीक्षार्थी हैं उनके परिणाम भी अनुकूल आने की उम्मीद नहीं लगती। संघर्ष और मेहनत करने के पश्चात् भी आशानुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन किसी की मदद के द्वारा बनाना चाहे तो बन सकता है।