ग्रह स्थिति बहुत ही शानदार बनी हुर्ह है। चन्द्रानुकुलता का लाभ बराबर मिलता रहेगा। धनलाभ के आसार है। पारिवारिक समस्याएं सुधरती चली जाएगी। इन दिनों आपकी सकारात्मक सोच और मधुर वाणी के द्वारा किया गया कार्य आपको निश्चित ही सफलता दिलाएगा। अप्रत्याशित धनलाभ के योग बने है। किसी में उधार की राशि बकाया हो तो प्राप्त होने के योग बने है। यदि आप व्यापार से जुड़े है तो अच्छा धनलाभ होगा साथ ही व्यापार मे नर्इं योजना बनाने में सफलता अर्जित कर लेंगे।