ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आपके अनुकूल है। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होने के फलस्वरूप आप कैसा भी कार्य हो, उसमें अन्ततोगत्वा सफलता प्राप्त कर ही लेंगे। आपके कार्यां की सर्वत्र प्रशंसा होगी। किसी का सहयोग मिल जाने से जहाँ आप अपने आपको अकेला महसूस कर रहे थे अब वह अकेलापन समाप्त हो जाएगा तथा किसी की मदद मिलती रहेगी जिससे अनेक समस्याओं का निष्पादन स्वत: ही होता चला जाएगा। पुराने मित्र मिलेंगे तथा नयें मित्रों से मधुर सम्बन्ध स्थापित होंगे। किसी की मेहमान नवाजी करनी पड़ सकती है।