मिथुन 2 दिसंबर राशिफल: आज खर्चों से परेशान रहेंगे लेकिन सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी

आज खर्चों से परेशान रहेंगे। एक तरफ आय बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रयास करेंगे और जोड़-तोड़ और तिकड़म का भी इस्तेमाल करेंगे तो दूसरी ओर बढ़े हुए खर्चों को रोक भी नहीं पाएंगे। आए हुए लाभ में से ऋण के लेन-देन संबंधी कुछ हिसाब करेंगे। किसी भूमि के विक्रय पर आधारित कोई योजना हो तो उसे आगे बढ़ा सकते हैं। आज सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। वाहन सुख बना रहेगा। घर में थोड़ा सा कलह का वातावरण हो सकता है परन्तु आप काम में अत्यधिक व्यस्त हो जाएंगे। किसी बड़ी कम्पनी से आपका कोई काम बनने की उम्मीद कम है, आप खुद भी भ्रम की स्थिति में रहेंगे। मातृ पक्ष की तरफ से चिंता बनी रहेगी, उधर सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है।