मेष 18 अक्टूबर राशिफल: जो लोग कल तक आपके साथ थे आज अचानक से मुंह फेर लेंगे, दिन अच्छा नहीं

मेष राशि वालों का आज प्रतिकूल दिन है। जो काम कल तक आसानी से बन रहे थे अब एकाएक उनमें अवरोध आएगा। जो लोग आपको साथ दे रहे थे वे अभी टेढ़े-टेढ़े चलेंगे। जीवनसाथी, घन व बाहर किसी से मतभेद बढ़ सकता है। बीमारियां परेशान करेंगी। वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कठिन मेहनत के बावजूद पर्याप्त लाभ प्राप्त नहीं होगा। प्रेम-प्रसंग से अपने आपको बचाकर चलें। किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना मंहगा साबित होगा, मतभेद बढेंगे। आत्मविश्वास और मनोबल में कमी आएगी। आज की गई असावधानी से कोई चीज गुम हो सकती है। व्यय भार बढ़ेगा।