वृषभ (Taurus) राशि वालों को आर्थिक लाभ के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे। आज किसी खास उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आप विशेष प्रयास करे और आंशिश सफलता मिल जाएगी। कार्य-कौशल के कारण नौकरी या व्यवसाय में लाभ होगा परंतु पद स्थापन को लेकर मन में चिंताएं बनी रहेगी। आपकी संतान काम-काज के मामले में थोड़ी चिंतित सी रहेगी, आप कुछ भी मदद नहीं कर पाएंगे और ना ही मदद ले पाएगे।
सुख-सुविधा की बढ़ोत्तरी के लिए कुछ ज्यादा श्रम करेंगे। विवादों से दूर रहना ही ठीक है। धन प्रबंध की आवश्यकता बनी रहेगी, लेन-देन की कोशिशे करते रहेंगे। आज यात्रा के लिए अनुकूल दिन नहीं है परंतु स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे काम कर सकते हैं। घर गृहस्थी में एक दो मामलों को लेकर मतभेद रहेंगे। आपका शांत रहना ही उचित है।