कर्क (Cancer) राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। कई दिनों से जो सोच रखा है वह आज संपन्न हो जाएगा। आर्थिक लाभ बढ़ेगा और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाई-बहिनों के बीच में सार्थक वार्ता हो सकती है। कुछ अधिक समय व्यतीत करेंगे। लेन-देन संबंधी कोई मामला निपट सकता है। ऋण के पुनर्भुगतान में आपको या तो मोहलत मिल जाएगी या लेन-देन आसान हो जाएगा।
संतान की परेशानियों का हल निकल सकता है परंतु सब बातें मानने में दिक्कते आएगी। अधिक खर्चे वाले किसी समाधान पर आप सहमति नहीं दे पाएंगे। आज वाणी पर संयम बरतें। आपकी स्थिति अच्छी होने के कारण आपके मुंह के निकली कोई बात अहंकार जैसी लगेगी। पिता पक्ष के लिए समय अच्छा है। व्यवसाय में लाभ होगा या सार्वजनिक सम्मान होगा। नौकरी करते हैं तो बॉस की कृपा मिलेगी।