समय विशेष लाभ का बना है। आपकी कई दिनों की मेहनत आज रंग ला सकती है। लाभ की मात्रा अचानक बढ़ेगी और दैनिक आय भी बढ़ेगी। दैनिक खर्चे भी उतने ही बढ़ेंगे। आपके किसी निर्णय की आलोचना हो सकती है और उसको लेकर आपके ऊपर आक्षेप आ सकता है। साझा भाव से काम में लाभ होगा। दाम्पत्य जीवन में सहयोग बढ़ेगा। जीवनसाथी के लिए यह समय थोड़ा सा कठिन है। आर्थिक दृष्टि से भी और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी चिंतित रहेंगे। आपके घर-परिवार में सहयोग बढ़ेगा और भाई-बहिनों की ओर से कोई अच्छा संकेत मिल सकता है। ऋण के लेनदेन को लेकर समस्या बनी रहेगी और भुगतान संतुलन आपके पक्ष में नहीं रहेगा। आज कारोबारी यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा से परहेज करें।