वृषभ (Taurus) राशी वालों के लिए आज का दिन भाग्यशाली रहेगा, सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जाएगा। आर्थिक लाभ के लिए ज्यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समय अपने आप सुधर रहा है। आज किसी सार्वजनिक स्थान पर बोलने का मौका मिलेगा या सम्मानित हो सकते हैं। नौकरी में अपने काम निकलवाने मे थोड़ी परेशानी हो सकती है।
बॉस की सद्भावना के बाद भी काम-काज में थोड़ी रूकावटे बनी रहेगी। साझेदारी के मामले में आपको थोड़ा सा सशर्त रहकर काम करना होगा। आज कोई अचानक लाभ प्राप्ति हो सकती है या आपके अनुमान से ज्यादा हो सकती है। निजी यात्रा को कारोबारी यात्रा से जोड़ लेंगे तो अतिरिक्त लाभ हो सकता है।