आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास बहुत तेज हो जाएंगे। आज आपकी श्रेष्ठ सृजन क्षमात सामने आएगी। कामकाज में किसी नई विधि का प्रयोग करेंगे और सफलता मिल भी जाएगी। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ाने के लिए अपने प्रयास तेज कर देंगे। आर्थिक लेनदेन में थोड़ी सी परेशानी रहेगी। देनदारियां भी अच्छे स्तर की रहेंगी। जितना कमाएंगे, उतना खर्च हो जाएगा। व्यवसाय में कोई नया विषय जोडऩे की बात चल सकती है। यह आपके ऊपर है कि वार्ता में विषय को कितना आगे ले जाएं। इस समय किसी भी नई बात को स्वीकार कर लेने में हानि नहीं होगी। आज यात्रा के योग बन रहे हैं परन्तु वाहन सावधानी से चलावें और दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करें। सरकारी लोगों से कामकाज में थोड़ी सी अड़चन बनी रहेगी।