11 अक्टूबर कन्या राशिफल: विवाहितों को अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की रहेगी चिंता, बाकि सब बढ़िया है

कन्या (Virgo) राशि वालों की मेहनत रंग लाएगी और व्यावसायिक प्रतिस्पद्र्धा में आप दूसरों से बेहतर रहेंगे। नया व्यवसाय लाने की क्षमता में आपकी बढ़ोत्तरी होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आपकी कार्य-दक्षता का लोहा मान लेंगे और कुछ नया करने की भी सोचेंगे। आज पिता से या किसी वरिष्ठ की कृपा प्राप्त होगी और आशीर्वाद के साथ लाभ मिल सकता है। व्यक्तिगत जीवन में थोड़ा सा असंतोष रहेगा जिसे केवल आप ही दूर कर सकते हैं।

यदि विवाहित है तो जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं रहेगी। दवाओं पर खर्चा बढ़ सकता है परंतु मानसिक दृष्टि से अच्छे रहेंगे। दैनिक काम-काज में थोड़ा सा चतुराई की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि जो लोग आपका काम कर रहे हैं वे आपसे भी चतुराई करेंगे। यात्रा लाभ दे सकती है परंतु पूर्व दिशा की यात्रा से बचना होगा।