11 अक्टूबर कर्क राशिफल: कानूनी विवादों से रहे बचकर, अचानक बढ़ेंगे खर्चे

कर्क (Cancer) राशि वालों को आज कानूनी विवादों से बचकर रहना ही उचित होगा। अचानक खर्चे बढ़ेंगे परंतु उसके लिए समाधान निकल आएगा। लाभ की मात्रा बढ़ेगी परंतु वह सब बराबर हो जाएगा। संतान की समस्याओं को लेकर आप चिंतित से रहेंगे परंतु अन्य लोगों की मदद लेनी ही पड़ सकती है।

निकट रिश्तेदारों की मदद अच्छी रहेगी। व्यवसाय में कोई साहसी फैसला आपकी मदद कर सकता है परंतु आप परिस्थितियों को देखे बिना कोई निर्णय ना लें। भरोसे के लोगों से आपको बहुत उम्मीद रहेगी परतु उम्मीद का टिकाना नहीं रहेगा। लाभ कमाने के नए उपायों पर आप काम करेंगे और आपको आंशिक सफलता मिल सकती है। किसी दावत में जाने का निमंत्रण मिल सकता है।