10 अक्टूबर राशिफल: आशंकाओं भरा रहेगा वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन, आर्थिक लाभ तुरंत नहीं मिलेगा

वृषभ (Taurus) राशि वालों के लिए आज सुबह से ही मन में तरह-तरह की आशंकाएं रहेगी, काम-काज को समय पर साधने की दिक्कतें बनी रहेगी। लोगों का सहयोग व समर्थन मिलेगा परंतु शर्ते भी माननी होगी। वाहन सुविधा बनी रहेगी, घर में सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्चा होगा। आज व्यावसायिक कामकाज में तेजी आएगी।

उसका आर्थिक लाभ तुरंत नहीं मिलेगा। आप अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़ी योजना पर काम शुरु कर सकते हैं हो सकता है यह पहली योजना का ही प्रभाव हो। यात्रा लाभदायक हो सकती है परंतु पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करें।