तुला (Libra) राशि वालों पर कामकाज का दबाव काफी है परन्तु फिर भी अवकाश मनाने की इच्छा बनी रहेगी। कामकाज में थोड़ी बहुत अड़चन दिख रही है परन्तु जिन लोगों से आप उम्मीद करे बैठे हैं, वे आपका काम नहीं करेंगे बल्कि कोई और व्यक्ति ही आकर आपकी मदद करेगा। खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे और कितनी ही चेष्टा कर लें, खर्चों में कमी नहीं आएगी।
लाभ की मात्रा भी बढ़ेगी परन्तु लाभ सीधा आपके हाथ में नहीं आ रहा है। कुटुम्ब के मामलों में आप बहुत सावधानी से काम लें क्येांकि गणित आपके पक्ष में नहीं बैठ रही है। आपको अपना हक पाने के लिए भी कहना पड़ेगा। विवादों में आपका पक्ष मजबूत रहेगा। आपको अभी किसी समझौते जैसी बात की आवश्यकता नहीं है।