सिंह (Leo) राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत शानदार रहेगा। शुभ घटनाओं की अधिकता रहेगी और थोड़े प्रयास से ही कई काम पूर्ण हो जाएंगे। काम-काज की श्रेणी में हल्का सा परिवर्तन लाएंगे। आप अन्य लोगों से सलाह-मशविरा करके उसको पूर्ण रूप देने की चेष्टा करेंगे। माता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहेगी परंतु एकदम से समाधान होना संभव नहीं है।
दवाइयों पर खर्चा बढ़ेगा। आज पुन: मानसिक कष्ट कुछ ज्यादा ही रहेगा जिसके कारण घर के रिश्तों में फर्क आएगा। घर में सुख-सुविधाओं को लेकर बहस हो सकती है। आपके मन को कोई प्रसन्न करने वाली बात शाम को सुनने को मिल सकती है। काम-काज की अधिकता के बाद भी आप व्यक्तिगत मामलों पर थोड़ा ध्यान दे पाएंगे। धन प्रबंध का दबाव बना रहेगा।