कर्क (Cancer) राशि वालों के लिए आज कोई महत्वपूर्ण होने की संभावना है परंतु छोटी अड़चन के कारण अटका रहेगा। मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपने भाई-बहिनों व निकट रिश्तेदार से विवाद की स्थिति बनी रहेगी, कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा। लंबी यात्राओं को त्यागना होगा परंतु अन्य शहरों की यात्राएं होगी। आज दिनभर खान-पान में लापरवाही बरतेंगे परंतु शाम तक कई लोगों के साथ मिलकर सुख-दुख की चर्चा करेंगे।
आज संतान की समस्याएं विशेष रहेगी, आपके लाख चाहने पर उनकी समस्याओं में कमी नहीं आएगी। लाभ का कोई ऐसा अवसर हाथ आ सकता है जिसमें कानूनी जोखिम लेनी पड़ सके। आप ना चाहते हुए भी तेज गति से और ज्यादा काम करना पसंद करेंगे। स्थानीय यात्राओं में परेशानी रहेगी अत: एक जगह टिककर ही काम करें।