दाम्पत्य जीवन को लेकर चिंता बनी रहेगी। या तो सामान्य मन-मुटाव रहेगा या जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रहेगी। व्यावसायिक भागीदारी के मामलों में आप बहुत सतर्क रहकर काम करें। कोई नई बात आए तो पर्याप्त विचार-विमर्श कर लें। आज किसी साहस भरे निर्णय की आवश्यकता हो सकती है। दोपहर तक तो आप असमंजस में रहेंगे परन्तु शाम होते-होते आप निर्णय ले डालेंगे। कई बार आपको लगेगा कि कोई गलती तो नहीं कर रहे परन्तु मन बार-बार कहेगा कि सही दिशा में जा रहे हैं। समय चक्र आपके अनुकूल है और आपको उसका लाभ मिलेगा। वाहन खर्चा मांग रहा है और आपको जल्दी ही खर्चा कर देना चाहिए। यदि अविवाहित हैं तो विवाह संबंधी चर्चा चल सकती है परन्तु अत्यंत सावधान होकर बात आगे बढ़ाएं। शायद यह एकदम सही समय नहीं है।