वृषभ 1 नवंबर राशिफल: साझा भाव से काम करने में लाभ होगा, घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा

आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर भ्रम की स्थिति में रहेंगे। घर-परिवार के मामलों में नजरिया साफ नहीं रहेगा। आप जो कुछ भी महत्व का काम करना चाहते हैं उसमें सलाह-मशविरा अवश्य लें। साझा भाव से काम करने में लाभ होगा। साझेदारी में सामान्य मतभेद बने रहेंगे। वाहन संबंधी किसी निर्णय में आपको कोई ना कोई बाहरी मदद लेनी ही पड़ेगी। बकाया काम-काज को लेकर विशेष अभियान चलाएंगे। आज अत्यधिक प्रतिभा से होने वाले कामों को आप तेजी से निपटाएंगे और समय बचाएंगे। संतान को ज्यादा समय देना चाहते हैं परंतु आज ऐसा नहीं होगा। फिर भी कोई बीच का रास्त आप निकाल लेंगे। घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।