अच्छे रोजगार और धन पाने के लिए इन खास रंगों की कुर्सी पर न बैठें

भारतीय वास्तुशास्त्र के वास्तु पुरूष सिद्धांत के अनुसार ऐसी कुर्सियों पर न बैठें अन्यथा विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

लोहे की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है।

ऐल्युमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है।

काले रंग के आसन लगी हुई काली कुर्सियों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे होते हैं।

भूरे अथवा नीले रंग की कुर्सी पर बैठने से अत्यधिक हानि अथवा लाभ की संभावनाएं बनती हैं।

हरे रंग की कुर्सी पर बैठकर कार्य व्यापार करने से धन का आगमन बढ़ता है।

अगर आपके भी बैठक की कुर्सी भूरी, काली, नीली या लोहे अथवा ऐल्युमिनियम की बनी है तो ये उपाय करके आप भी अपने रोजगार और धन के आगमन को बढ़ा सकते हैं।

लाल रंग का आसन अथवा कुशन प्रयोग करने से जल्दी प्रमोशन होता है और बिजनेस अच्छा चलता है।

हरे रंग का आसन अथवा कुशन इस्तेमाल करने से धन का आगमन बढ़ता है और रोजगार में विस्तार होता है।

पीले रंग का कुशन इस्तेमाल करने से रोजगार से बाधाएं दूर होती हैं। सफेद रंग की कुशन इस्तेमाल करने से कार्य स्थल से समस्याएं खत्म होती हैं।
Share this article