विदेशों में लगते है ऐसे अनोखे टैक्स, जानकर ही चकराने लगेगा आपका सिर
By: Ankur Sat, 12 Oct 2019 09:45:03
आजकल टैक्स का गणित समझ पाना कोई आँ काम नहीं हैं क्योंकि हर जगह के अपने नियमों के चलते टैक्स को समझना थोडा मुश्किल हो जाता हैं। आप इनकम टैक्स, सेल टैक्स के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन विदेशों में कई ऐसे टैक्स हैं जो अपनेआप में अनोखे हैं और आपको इन पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही अनोखे टैक्स के बारे में।
- जापान में मेटाबो कानून के अनुसार 40 साल से लेकर 75 साल के लोगों की कमर हर साल नापना जरूरी है। अगर पुरुष की कमर की लंबाई 85 सेंटीमीटर से ज्यादा होती है तो टैक्स लगता है और महिलाओं की 90 सेंटीमीटर से ज्यादा होने पर टैक्स देना पड़ता है।
- अमेरिका के ऑर्कन्स राज्य में टैटू या शरीर पर कोई तस्वीर गुदवाने पर 6 फीसदी टैक्स देना होता है। इटली के वेनेटो शहर में होटल, रेस्तरां या दुकान में लगे बोर्ड या टेंट की परछाई गली में बनती है तो उनसे एक साल में सौ डॉलर कर के रूप में वसूला जाता है।
- स्पेन के बैलरिक द्वीपसमूह में साल 2016 से सन टैक्स यानी धूप टैक्स लगाया जा रहा है। क्योंकि वहां हर साल एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते हैं। इसके कारण स्थानीय संसाधनों पर दबाव पड़ता है।
- अमेरिका में साल 2010 से टैनिंग टैक्स लगाया जा रहा है। इस टैक्स को लगाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि स्किन कैंसर पर रोकथाम लगाया जा सके।