पवित्र पानी से भरा ये 'जीसस शूज़' मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, कीमत 2 लाख, जानें इसकी खासियत
By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 08:59:53
नाइकी (Nike) ने एक ऐसे शूज को बाजार में लॉन्च किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन जूतों की सोल में पवित्र नदी जॉर्डन का पानी भुरा हुआ है। कंपनी ने हाल ही में नाइकी एयर मैक्स 97 स्नीकर्स बाजार में लॉन्च किए है। इस शूज के लॉन्च होती ही बाजार में तहलका मच गया है और कुछ ही मिनटों में ये शूज आउट आउट ऑफ स्टॉक हो गया। पवित्र जल से भरे इन जूतों की कीमत 3,000 डॉलर प्रति जोड़ी यानी 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
खूबसूरत सफेद रंग के इस शूज का नाम 'जीसस शूज़' (Jesus Shoe) रखा गया है। इस जूते को ब्रुकलिन बेस्ड क्रिएटिव लेबल MSCHF ने तैयार किया था। अगर आप इस जूते की तस्वीर को नजदीक से देखें तो आपको इसके सोल में नदी का पानी तैरता हुआ नजर आएगा।
अगर आपको लगता है कि सिर्फ नदी के पानी की वजह से इसकी कीमत ज्यादा रखी गई है तो एक बार फिर इसे गौर से देखिए। जूते में बाइबिल की आयत मैथ्यू 14:25 भी लिखी हुई है। आपको पता दें कि इसी पैसेज में जीसस के पानी के ऊपर चलने के बारे में बताया गया है। जूते के किनारे में खून की एक बूंद भी है, जिसे जीसस के खून के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है।
इन सबके अलावा भी इस जूते में कई धार्मिक विशेषताएं हैं, जैसे कि लेस में धागे के जरिए क्रूस लटकाया गया है। इस जूते का सोल लाल रंग का है। आपको बता दें कि पोप पारंपरिक रूप से लाल रंग के जूते पहनते हैं।
जब जूता धार्मिक है तो इसका कवर भी कुछ ऐसा ही होना चाहिए। जूते के डब्बे में एक दूत बना है और एक सील भी लगाई गई है जो कि पोप की आधिकारिक पैपल सील से मिलती-जुलती है।
कंपनी के हेड ऑफ कॉमर्स डेनियल ग्रीनबर्ग ने बताया कि इस कॉन्सेप्ट के अभी तक सिर्फ कुछ ही दर्जन जूते तैयार किए गए थे। भविष्य में इस कॉन्सेप्ट पर ज्यादा काम करने की योजना फिलहाल नहीं है।