इस मंदिर में श्रद्धालु दांत से उठाते है 42 किलो वजनी तलवार, हर साल दशहरे पर होता है हल्दी उत्सव
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 4:16:55
पुणे से 51 किमी दूर जगह है जेजुरी। यहां पर स्थित है खंडोबा मंदिर। बता दे, खंडोबा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि पृथ्वी पर मल्ल और मणि राक्षस के अत्याचार बढ़ने के बाद उन्हें खत्म करने भगवान शिव ने मार्तंड भैरव का अवतार लिया था। यह मंदिर एक छोटी-सी पहाड़ी पर है। यहां पहुंचने के लिए भक्तों को करीब 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।
इस मंदिर में हर साल दशहरे पर हल्दी उत्सव मनाया जाता है जिसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते है। इस दौरान हल्दी से पूरा मंदिर सोने की तरह चमक उठता है
इसके अलावा, यहां 42 किलो की तलवार उठाने की प्रतिस्पर्धा खास होती है, क्योंकि श्रद्धालु इसे अपने दांतों से उठाते हैं। इस साल एक श्रद्धालु ने एक व्यक्ति को पीठ पर बैठाकर 42 किलो वजनी तलवार उठाई।