19 साल पहले मां की स्मृति में बनवाया था करवा चौथ मंदिर, साल में खुलता है एक बार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 Oct 2019 3:29:28
इंदौर-उज्जैन फोरलेन से लगे उन्हेल बायपास के समीप जीवनखेड़ी गांव में खेत के बीच डॉ कैलाश नागवंशी ने अपनी मां लक्ष्मीदेवी की स्मृति में 19 साल पहले करवा चौथ माता का मंदिर बनवाया था। डॉ नागवंशी के अनुसार निजी जमीन पर मां की याद में यह मंदिर वर्ष 2000 में बनाया था। चौथ माता मंदिर करवा चौथ पर खुलता है। करवा चौथ पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं यहां दर्शन व कथा सुनने आती हैं। मंदिर में चौथ माता के अलावा सास-बहू व बहन-भाई मंदिर भी है।
डॉ नागवंशी के बताया यहां आने-जाने के लिए नया रास्ता बनवाया जा रहा है। रास्ते के अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया है। मंदिर का निर्माण स्वयं के खर्च से कराया है। करवा चौथ पर यहां सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पं रामानंद शर्मा करवा चौथ की कथा सुनाएंगे। मंदिर के भीतर ही सास-बहू यानी पार्वती और ऋद्धि-सिद्धि की प्रतिमा तथा भाई-बहन यानी लाभ-शुभ और संतोषी माता की प्रतिमा है। संतोषी माता को राखी बांधते दर्शाया है।