इस एटीएम कार्ड को बनाने में किया गया 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल, कीमत होश उड़ा देगी
By: Ankur Mon, 14 Oct 2019 09:56:14
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो एटीएम कार्ड के बारे में नहीं जानता होगा क्योंकि अपने बैंक खाते से पैसे निकालने का यह सबसे अच्छा तरीका होता हैं। पहले बैंक में पैसा आपको अमीर दर्शाता था। लेकिन अब आपका एटीएम कार्ड भी आपको अमीर दिखा सकता है। जी हां, हाल ही में एक ऐसा एटीएम कार्ड बनाया गया है जो पूरे तरह से सोने का बना हुआ है। इसकी विशेषता वाकई हैरान करने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
सोने के इस एटीएम कार्ड को बनाने में 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया गया है। जो भी शख्स इस एटीएम कार्ड को लेगा उसका नाम और साइन भी इस कार्ड पर होगा। साथ ही इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने पर ना ही कोई ट्रांसजेक्शन फीस देनी होगी और ना ही कोई फॉरेन एक्सचेंज फीस देनी होगी। यह एटीएम कार्ड दुनिया का पहला एटीएम कार्ड है जो सोने का बना हुआ है। बता दें कि इस एटीएम कार्ड को ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' ने बनाया है। सोने से बने इस एटीएम कार्ड की कीमत 18,750 यूरो है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस एटीएम कार्ड के लिए करीब 14 लाख 70 हजार रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी। कंपनी इस एटीएम कार्ड को सीमित ग्राहकों को ही देगी।
सोने से बना यह एटीएम कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड है। इस कार्ड को लग्जरी पैमेंट कार्ड्स की श्रेणी में रखा गया है। वहीं इस एटीएम कार्ड का नाम 'रेरिस' रखा गया है। इस एटीएम कार्ड को लेने के लिए एक विशेष तरह का अकाउंट होना भी जरूरी है। दुनिया में पहली बार बने इस एटीएम कार्ड को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इस कार्ड को बनाने वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' के पार्टनरशिप हेड Simon Bradley कहते हैं कि ‘हम रॉयल मिंट के इस पहले मैटल कार्ड को लेकर काफी खुश हैं।’