रहने का किराया बचाने के लिए लड़की ने कर डाला कुछ ऐसा, जिसने जाना रह गया हैरान
By: Ankur Sun, 12 Jan 2020 2:26:37
आज के समय में देखा जाता हैं कि कई लोगों को अपनी पढ़ाई और जीविका के लिए घर से दूर रहना पड़ता हैं। ऐसे में उन्हें उस जगह रूम किराये पर लेकर रहना पड़ता हैं। लेकिन बात तब आती हैं जब आप पूरे दिन रूम से बहार हो और केवन रूम में सोने के लिए मोटी रकम दे रहे हो। ऐसा ही कुछ था स्कॉटलैंड की रहने वाली 25 वर्षीय कैटलिन मॉने के साथ। ऐसे में उन्होनें इसका अनोखा तरीका अपनाते हुए एक ऐसा आईडिया निकाला जिसने सभी को हैरान कर दिया। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, कैटलिन पेस्ले शहर में रहती हैं। उनका कहना है कि वह सारा दिन कॉलेज और बाकी कामों के लिए घर से बाहर ही रहती हैं। ऐसे में उनके कमरे के किराये और बिल के 23 हजार रुपये बेकार ही जा रहे थे, क्योंकि वह सिर्फ सोने के लिए ही घर पर आती थीं। इसके बाद उन्होंने एक 35 साल पुरानी वैन को ही अपना चलता-फिरता घर बना लिया।
कैटलिन बताती हैं कि उन्हें वैन को चलता-फिरता घर बनाने का आइडिया अपने एक दोस्त से मिला। वह हमेशा उससे वैन में रहने के बारे में बातें करती थीं। वह कहती हैं कि अब वो इस वैन में एक छोटा सा किचन भी फिट करेंगी, ताकि खाना बना सकें।
कैटलिन अपने वैन के बारे में बताते हुए कहती हैं कि वो पिछले साल अगस्त में अपने पालतू कुत्ते के साथ दो हफ्तों के लिए नीदरलैंड्स गई थीं। इस दौरान रास्ते में एक बार भी गाड़ी खराब नहीं हुई। वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इसी वैन से स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और यूरोप घूमना चाहती हैं।
कैटलिन डिजिटल एडिटिंग के पेशे से जुड़ी हैं। वह अपने सफर की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाना चाहती हैं। वह बताती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रेयान को इस वैन में जिंदगी बिताने में कोई परेशानी नहीं है। उनका ब्वॉयफ्रेंड भी उनकी तरह घूमने का शौकीन है। कैटलिन का कहना है कि रेयान के साथ उनका सफर काफी अच्छा बीतेगा।