पॉपकॉर्न खाने की वजह से इस व्यक्ति को करानी पड़ी हार्ट सर्जरी, घटना कर देगी सोचने पर मजबूर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Jan 2020 10:05:20
पॉपकॉर्न को लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन अगर इसको खाना आपकी जान पर बन आए तो। जी हां, ब्रिटेन में रहने वाले एक व्यक्ति को पॉपकॉर्न खाना भारी पड़ गया। 41 वर्षीय एडम मार्टिन के दांत में पॉपकॉर्न फंस गया था। अटके हुए पॉपकॉर्न को निकालने के लिए एडम ने पेन, टूथपिक, तार और कील तक का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें इन्फेकेशन हो गया। इंफेक्शन इतना खतरनाक हो गया जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था। पॉपकॉर्न हटाने के चक्कर में उन्होंने अपने जबड़े को नुकसान पहुंचाया। जबड़े का इंफेक्शन बाद में दिल तक पहुंच गया उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी। फॉक्स न्यूज के मुताबिक एडम को रात को पसीने आना, बेचैनी और सिर दर्द की शिकायत रहने लगी थी। जब इसमें सुधार महसूस नहीं हुआ तो एडम अस्पताल गए जिसके बाद मालूम चला कि उनके दिल को इंफेक्शन से नुकसान पहुंचा है।
एडम बताते हैं कि मुझे मालूम चल गया था कि मेरे साथ कुछ समस्या है। मुझे रात को नींद नहीं आ पाती थी। पांव में दर्द रहता था। जिस दिन मैंने टेस्ट कराए मुझे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। एडम मार्टिन की खुशकिस्मती थी कि डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। डॉक्टरों ने एडम के दिल और पांव की सर्जरी की, जिसके बाद उनको राहत मिली।
डेली मेल को एडम ने बताया कि मैं मौत के दरवाजे पर था, किस्मत से मेरी जान बच गई। मैं जिंदगी में कभी पॉपकॉर्न नहीं खाऊंगा।