कुत्तों का नामकरण शख्स को पड़ा भारी, जेल में बितानी पड़ी कई रातें

By: Ankur Mon, 14 Oct 2019 10:19:07

कुत्तों का नामकरण शख्स को पड़ा भारी, जेल में बितानी पड़ी कई रातें

कई लोगों को कुत्ते पालने का बहुत शौक होता हैं और वे उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह पालते हैं। इसके लिए पालतू कुत्तों का कुछ नाम तो रखा ही जाता है। लेकिन जरा संभलकर क्योंकि कुत्तों का नाम रखना आपको जेल की हवा खिला सकता हैं। ऐसी ही एक घटना हुई चीन में जहां कुत्तों का नाम रखने पर शख्स को 10 दी जेल में रात गुजारनी पड़ी। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

weird news,weird incident,china,jail for dogs illegal names ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, चीन, कुत्तों का अवैध नाम

दरअसल, 30 वर्षीय बेन ने चीन की सोशल मीडिया नेटवर्क 'वीचैट' पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने दोनों कुत्तों का नाम चेंगुआन (Chengguan) और जिगुआन (Xieguan) रखा है। बेन ने कुत्तों के ये दोनों नाम चीन की सरकार और सिविल सर्विस अधिकारियों के नाम पर रखे थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चेंगुआन (Chengguan) नाम छोटे-मोटे अपराधों से निपटने वाले अधिकारियों से जुड़ा है जबकि जिगुआन (Xieguan) नाम सिविल सर्विस में ट्रैफिक असिस्टेंट की भूमिक निभाने वाले अधिकारियों से जुड़ा है।

चीन में इस तरह के नामों को अवैध माना जाता है और वहां के लोग ऐसे नामों को रखने में हिचकते हैं। बीजिंग न्यूज के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेन का पोस्ट सोशल मीडिया पर उकसाने वाला पोस्ट था, जो राष्ट्र और शहरी प्रबंधन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता था। बेन को अपने कुत्तों के अवैध नाम रखने के जुर्म में 10 दिन जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि बेन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें यह मालूम नहीं था कि चेंगुआन (Chengguan) और जिगुआन (Xieguan) अवैध हैं। उनका कहना है कि उन्हें इन नामों में ह्यूमर नजर आ रहा था, इसलिए उन्होंने अपने कुत्तों का ऐसा नाम रख दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com