हैंगओवर उतारने के लिए महीनेभर चलता रहा यह युवक, पहुंच गया 800 किमी दूर फ्रांस

By: Pinki Wed, 16 Oct 2019 12:51:00

हैंगओवर उतारने के लिए महीनेभर चलता रहा यह युवक, पहुंच गया 800 किमी दूर फ्रांस

लोग शराब का हैंगओवर उतारने के लिए नींबू या दही का इस्तेमाल करते है लेकिन ब्रिटेन के इस युवक ने हैंगओवर उतारने के लिए वॉक पर जाना मुनासिब समझा। वह पिछले एक महीने से चल रहा है। बार्ने रूल नाम का यह युवक चेस्टर शहर से 800 किलोमीटर दूर फ्रांस पहुंच गया। बार्ने का सफर स्पेन जाकर खत्म होगा। बार्ने ने बताया, मैंने पिछले महीने ही एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़ी थी और वॉक वाले दिन दोस्तों के साथ ड्रिंक पी ली थी। जिसके बाद मुझे हैंगओवर हो गया था। मैंने सोचा कि वॉक पर निकलूंगा तो थोड़ा अच्छा महसूस होगा। मुझे तो दूसरी रात जाकर एहसास हुआ कि मैं 21 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर आया हूं। बस, तभी सोच लिया कि अब वापस नहीं मुड़ना है और चलते रहना है। रूल ने बताया कि मैं औसतन दिन में 21 किमी तक चला हूं। चेस्टर से रोस, फिर वाय और पूल, ब्रिकबेक्यू से पोर्टबेट और सेंट जर्मन और वहां से रेने और नानटेज और फिर एंजेर्स से होते हुए बोरडियूक्स पहुंचा हूं। इस ट्रिप का पूरा खर्च मैं ही वहन कर रहा हूं, खुद की सेविंग से जो मैंने एक बियर बार में काम करते हुए इकट्ठा की थी। मैं वॉक पर जाने से पहले यूं ही अपने साथ एक मिनी टैंट ले गया था, क्योंकि तब नहीं पता कि वॉक एक महीने से ज्यादा चलेगी।

रूल ने बताया कि इस सफर में कमाल के अनुभव हुए। फ्रेंच और स्पेनिश भाषा सीखी। अब तो ट्रैवलिंग में ही मेरी दिलचस्पी है। मेरा ट्रिप स्पेन के वेलेंशिया जाकर खत्म होगा, लेकिन उसके बाद एक बार फिर पेरिस आउंगा और यहां आकर अपने अनुभवों को लिखूंगा। मैं एक किताब के जरिए अपने सफर की कहानी दूसरों को बताना चाहता हूं और अब यही मेरा उद्देश्य है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com