दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट में कोरोना (+), सभी यात्री क्वारंटाइन

By: Pinki Wed, 27 May 2020 08:49:57

दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट में कोरोना (+), सभी यात्री क्वारंटाइन

एयर इंडिया (AI9I837) की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक 50 वर्षीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली का निवासी है और एयर इंडिया के साथ सुरक्षा कर्मचारी के रूप में काम करता है. यात्री पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था। वह 25 मई को साहनेवाल हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ान से पहुंचा था। इसके बाद संक्रमित कर्मचारी को आइसोलेशन सेंटर भेजा दिया है, जबकि अन्य कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि सोमवार को 166 नमूने टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 114 लोगों की रिपोर्ट मिली, इनमें 1 केस पॉजिटिव आया है।

delhi-ludhiana flight,air india,security staff,employee,corona positive,coronavirus ,कोरोना वायरस,एयर इंडिया,दिल्ली-लुधियाना उड़ान

इस बीच, प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो का एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इंडिगो ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया है कि कोयंबटूर हवाईअड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि 25 मई की शाम विमान संख्या 6E 381 से चेन्नई से कोयंबटूर तक की यात्रा करने वाला एक यात्री COVID-19 से संक्रमित पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव यात्री को फिलहाल कोयम्बटूर स्थित ईएसआई राज्य चिकित्सा सुविधा केंद्र में क्वारनटीन किया गया है। वह यात्री अन्य यात्रियों की तरह ही विमान में सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था जिसमें मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने भी शामिल थे। इंडिगो ने बताया कि इसके अतिरिक्त, कोई भी यात्री उसके आसपास के क्षेत्र में नहीं बैठा था, जिससे संक्रमण की संभावना काफी कम है।

इंडिगो ने बताया, 'हमारे सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत साफ किया जाता है, और अमुक विमान को भी प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत डिसइंफेक्टेड यानी कीटाणुरहित कर दिया गया था।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com