अम्फान तूफान से बंगाल में तबाही, प्रधानमंत्री ने किया 1,000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

By: Pinki Fri, 22 May 2020 1:35:39

अम्फान तूफान से बंगाल में तबाही, प्रधानमंत्री ने किया 1,000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 'अम्फान तूफान' से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थींं। जायजा लेने के बाद उन्होंने केंद्र की तरफ से बंगाल को 1000 करोड़ रुपये मदद का ऐलान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बंगाल फिर से उठ खड़ा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में पश्चिम बंगाल के साथ हैं। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तूफान के कारण हुए नुकसान के डिटेल सर्वे के लिए एक टीम भेजेगी। लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। हम सब चाहते हैं कि बंगाल इस मुसीबत से निकले।

हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया। राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं। इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से तूफान में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा पश्चिम बंगाल कोरोना और अम्फान दो समस्याओं से लड़ रहा है। कोरोना से लड़ने का मंत्र है जो जहां है वहीं रहे। लेकिन तूफान का मंत्र है कि जल्दी से जल्दी सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कर जाइए। दोनों अलग-अलग प्रकार की लड़ाई एकसाथ पश्चिम बंगाल को लड़नी पड़ी है। भारत सरकार को ममता को जो भी जरूरी मदद होगी वह देगी।

1 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान : ममता बनर्जी

आपको बता दे, ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल आकर तबाही देखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने आज तक ऐसी तबाही नहीं देखी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया था कि तूफान से राज्य को 1 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। दक्षिण 24 परगना जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यहां हाल में बनाईं कई बिल्डिंग बर्बाद हो गईं। कोलकाता समेत दूसरे इलाकों में बिजली और केबल के खंभों के अलावा टेलीफोन और इंटरनेट की लाइनों को नुकसान पहुंचा। 12 सौ से ज्यादा मोबाइल टॉवर खराब हो गए। कई इलाकों में नेटवर्क ठप है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com