निसर्ग के आने से पहले की तस्वीरें, 120 किमी/घंटे की रफ्तार से टकराएगा तूफान; 6 जिले अलर्ट पर

By: Pinki Wed, 03 June 2020 11:21:58

निसर्ग के आने से पहले की तस्वीरें, 120 किमी/घंटे की रफ्तार से टकराएगा तूफान; 6 जिले अलर्ट पर

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' आज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच 120 किमी/घंटे की स्पीड से महाराष्ट्र में रायगढ़ के हरिहरेश्वर और दमण के बीच से टकराएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान मुंबई और अन्य तटीय क्षेत्रों में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी। मुंबई और उपनगरों को अलर्ट पर रखा गया है। अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, ठाणे, रायगढ़ , मुंबई और पालघर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। तटीय इलाकों में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों और गार्डो को तैनात किया गया है। निसर्ग तूफान की वजह से मंगलवार सुबह से मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। कुछ जगह देर रात तेज बारिश हुई।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में 10 हजार पुलिसकर्मियों और गार्डों को तैनात किया गया है। महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें। इनमें से मुंबई में 8, रायगढ़ में 5, पालघर में 2, ठाणे में 2, रत्नागिरी में 2 और सिंधुदुर्ग में 1 टीम राहत और बचाव का काम करेगी। नौसेना ने मुंबई में 5 फ्लड रेस्क्यू टीम और 3 गोताखोर टीम तैनात की हैं।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

यह तस्वीर ठाणे की है। मंगलवार सुबह से ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी जा रही है। उनसे कहा गया है कि वे अपनी नाव समेत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन बुधवार को मुंबई से 94 किलोमीटर दूर अलीबाग के तट से टकराएगा। इसलिए इस इलाके को खाली कराया गया।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

यह तस्वीर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के बाहर की है। निसर्ग तूफान की वजह से शहर में मंगलवार शाम से रुक-रुक बारिश हो रही है।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

तूफान की वजह से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों के आने पर मनाही है। यहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

इंडियन नेवी ने वेस्टर्न नेवल कमांड को भी अलर्ट पर रखा है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए इन्हें राहत और रेस्क्यू कार्य के लिए भेजा जाएगा।

photos,gujarat,cyclone nisarga mumbai maharashtra,cyclone nisarga mumbai maharashtra,gujarat coasts,news , निसर्ग तूफान

आंध्र प्रदेश की एनडीआरएफ टीम बुधवार सुबह मुंबई पहुंची। इन्हें भी मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में तैनात किया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com