ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ दिल्ली में आज से खुली शराब की दुकानें

By: Pinki Sat, 23 May 2020 1:25:57

ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ दिल्ली में आज से खुली शराब की दुकानें

दिल्ली में 22 मई को कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 660 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 हजार 319 हो गई। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। इसके अलावा इस महामारी के कारण अब तक 208 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे यानी 22 मई को कोरोना के रिकॉर्ड 14 नए हॉटस्पॉट बने। यह एक दिन में सामने आने वाले हॉटस्पॉट्स की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी लिस्ट में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 92 हो गई है।

delhi,coronavirus,liquor shop,dilli me sharab ki dukane,sharab ki dukane kab khulengi,delhi coronavirus cases,dilli me kitne sankramit,news,delhi news,hindi news,khabarein hindi mein ,कोरोना वायरस,,दिल्ली में खुली शराब की दुकानें

सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं आज शनिवार से दिल्ली में शराब की प्राइवेट दुकानें भी खुल जाएंगी। ये दुकानें ऑड- ईवन के आधार पर सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगी। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर शराब की 66 प्राइवेट दुकानों (एल-7 और एल-9) को फिलहाल खोलने की इजाजत दी है। दिल्ली में शराब की 389 प्राइवेट दुकानें हैं, जिनमें से करीब 150 दुकानें मॉल्स में हैं। लॉकडाउन 4।0 के नियमों के मुताबिक, मॉल्स की दुकानें अभी नहीं खुल सकती है।

आदेश के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी दुकान कंटेनमेंट जोन में आती है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाएगा। 239 प्राइवेट शराब की दुकानें कंटेनमेंट जोन में नहीं आ रही हैं। इसलिए इन्हें आने वाले दिनों में ऑड-ईवन सिस्टम के आधार पर खोला जा सकता है।

delhi,coronavirus,liquor shop,dilli me sharab ki dukane,sharab ki dukane kab khulengi,delhi coronavirus cases,dilli me kitne sankramit,news,delhi news,hindi news,khabarein hindi mein ,कोरोना वायरस,,दिल्ली में खुली शराब की दुकानें

आबकारी विभाग ने प्राइवेट दुकानों के नाम जारी किए गए आदेश में कहा है कि हर दुकान के बाहर गार्ड्स तैनात होंगे, जो सुनिश्चित करेंगे कि लाइन बनी रहे। साथ ही बैरिकेडिंग जरूरी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com