महाराष्ट्र / अब तक 10,482 लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमित 2,60,924; पुणे / आज रात 12 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू

By: Pinki Mon, 13 July 2020 10:55:01

महाराष्ट्र / अब तक 10,482 लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमित 2,60,924; पुणे / आज रात 12 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,60,924 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 497 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 193 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 482 हो चुकी है। फिलहाल राज्य में कुल 1 लाख 05 हजार 637 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,182 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। राज्य में ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार 507 तक पहुंच गया है। वहीं अगर बात करें सिर्फ मुंबई की तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1 हजार 158 केस सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत भी हुई है। मुंबई में अब तक 94 हजार 146 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 5 हजार 335 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

उधर, पुणे में रात 12 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो रहा है। उससे पहले सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। डिप्टी सीएम अजित पवार के आदेश के बाद यह लॉकडाउन लगाया गया है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 1 हजार 88 नए मरीज सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 38 हजार 502 हो गई है। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन पर नियम को और सख्त कर सिर्फ इमरजेंसी सर्विस में ही लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया है।

वहीं, अब ठाणे में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। केवल दवा और दूध की बिक्री की अनुमति दी गई है। ठाणे पालिका प्रशासन की नगर वार्ड समिति ने रविवार को आदेश जारी किया। शिवाजी नगर, गणेश नगर, साईंनाथ नगर और मिसलवाड़ी में अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / पिछले 24 घंटे में 544 नए मरीज मिले, 8 की हुई मौत; 25 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

# कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अभी अनलॉक रहेगा इंदौर

# पंजाब / सार्वजनिक समारोह पर लगी पाबंदी, 50 की जगह अब 30 लोग ही हो सकेंगे शादी में शामिल

# कोरोना संकट / ऑक्सीजन की कालाबाजारी, हैदराबाद में 1 लाख में बिक रहे हैं सिलेंडर

# पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटा रहा कोरोना मरीज, भर्ती कराने के लिए महिला लगा रही गुहार; तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com