7वें वेतन आयोग : इन शिक्षकों की बढ़ेगी सैलरी, 15,000 रुपये तक होगा इजाफा

By: Pinki Sat, 29 Feb 2020 12:17:15

7वें वेतन आयोग :  इन शिक्षकों की बढ़ेगी सैलरी, 15,000 रुपये तक होगा इजाफा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य के शिक्षकों को अच्छे दिन आने वाले है। दरअसल, यूपी सरकार शिक्षकों को 7वें वेतनमान के तहत सैलरी दे रही है, लेकिन अभी उन्हें मूल क्रमक में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार शिक्षकों को भी राज्यकर्मियों की तरह 7वें वेतनमान में शामिल करने पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा ने विधान परिषद् में दिया है। कृष्ण प्रसाद वर्मा ने विधान परिषद् में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को 7वें और 8वें वेतन मान के तहत सैलरी देने पर विचार कर रही है, जल्द ही यह फैसला अमल में भी लिया जाएगा। अगर सरकार द्वारा लेवल 7 और 8 में शामिल किया जाएगा तो उनकी सैलरी 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 हजार रुपये हो जाएगी। विधान परिषद् में अपनी बातों को रखते समय कृष्ण प्रसाद वर्मा ने कई अन्य बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य की सरकार स्कूलों में 2742 प्रहरी रखे जाएंगे। हालांकि इनको सिर्फ मानदेय वेतन ही दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा जल्द ही सरकार द्वारा राज्य के अपग्रेड किये स्कूलों को पैसे भी आवंटित किये जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें स्कूलों में रखे जाने वाले प्रहरियों को 5,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अभी शिक्षको को सैलरी 7वें वेतनमान के तहत 2.57 गुणक में दिया जाता है। अगर 8वां गुणक लागू होता है तो उन्हें 2.62 गुणक के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की वर्तमान सैलरी 30,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से है। शिक्षक कई वर्षों से मूल क्रमक में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com