बाँझपन से मुक्ति दिलाने में सहायक है यह घरेलु उपाय
By: Megha Tue, 29 Aug 2017 5:30:54
आजकल कई महिलाये बाँझपन का शिकार है। इस समस्या को बहुत सी महिलायों में देखा जा सकता है की वह माँ नही बन सकती है। इस समस्या में महिलायों को सभी से सुनना पड़ता है की वह माँ नही बन सकती है। महिलाओ में यह समस्या होने के कई कारण होते है जैसे तनाव ग्रसित रहना, अनियमित माहवारी, पोषण रहित भोजन या उम्र का निकल जाना आदि कारण हो सकते है। इसके लिए बहुत सी नई टेक्निक आ गयी है लेकिन कभी कभी ये टेक्निक भी काम नहीं करती है। आज घर के कुछ ऐसे नुस्खो को बतायेंगे जो आपको बाँझपन से मुक्ति दिलाने में मदद करेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...
# 50 ग्राम गुलकंद, 20 ग्राम सोंफ को मिला ले अब इसका सेवन दिन में एक बार करें। इसको चबा लेने के बाद तुरंत ही गर्म दूध को पी ले और नियमित रूप से ऐसा ही करे। इससे बाँझपन से निजात मिल जाएगी।
# पीपल के सूखे फूलो का चूर्ण बना ले। मासिक धर्म के बाद इसका सेवन करे और उपर से कच्चा दूध पीये। यह प्रयोग नियमित रूप से 24 दिनों तक करे यह बाँझपन को दूर करने का बेहतर उपाय है।
# पलाश का पत्ता भी इस समस्या में गुणकारी होता है। इसके लिए गाय के दूध में इसके पत्तो को उबाल ले और ठंडा कर छान ले और अब इसे पी जाये। यह प्रयोग मासिक धर्म के बाद से शुरू करे और 7 दिनों तक यह प्रयोग करे।
# बाँझपन की समस्या को दूर करने में त्रिफला बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए त्रिफला की 5 ग्राम मात्रा सुबह शाम सेवन करे इससे स्त्री की गर्भ की शुद्धि हो जाती है और स्त्री गर्भधारण योग्य हो जाती है।
# मासिक धर्म का भी शुद्ध होना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए 1 हफ्ते तक 2 ग्राम नागकेसर के चूर्ण का उपयोग करे और दूध को उपर से पी जाये। ऐसा करने से भी इस समस्या से राहत मिल सकती है।
# सेमर की जड़ को पीस ले और पानी में उबालकर ठंडी होने के लिए कुछ देर रखे। इसके बाद इसे छान ले और अब इसका सेवन मासिक धर्म के बाद सिर्फ 4 दिन के लिए करे। इससे भी बाँझपन की समस्या को दूर किया जा सकता है।