भारत के 5 खूबसूरत हिल्स स्टेशन - 4. दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित है। पुराने और नए भवन का मेल इस शहर में जाएगा। दार्जिलिंग की चाय और टॉय ट्रेन काफी मशहूर है। टॉय ट्रेन से आप पूरे दार्जिलिंग के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। खासतौर पर यहाँ की ऊंची वादियों का लुफ्त आसानी से देखने को मिल जायेगा।
Share this article