भारत के 5 खूबसूरत हिल्स स्टेशन

गर्मियों के आते ही सबसे पहला मन हमारा बाहर घूमने जाने का करता है। जहा हरी भरी वादिया , और ठंडक का अहसास कराये। ऐसे में बोहत सी घूमने की जगह होती है। जहा हम जाना चाहते है। लेकिन एक सही निर्णय नहीं ले पाते है। जिससे बाद में हमें जाने का पछतावा भी होता है। भारत में ही कुछ खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। जहा की खूबसूरती और वादिया जन्नत का अहसास दिलायेगी।
Share this article