यहां शख्स को लगा दिया गया सूअर का दिल! फिर हुआ चमत्कार

By: Ankur Tue, 11 Jan 2022 5:41:25

यहां शख्स को लगा दिया गया सूअर का दिल! फिर हुआ चमत्कार

वर्तमान समय साइंस और तकनिकी के लिए जाना जाता हैं जहां हर दिन तरक्की करते हुए नए अविष्कार देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में मेडिकल इतिहास का अभूतपूर्व और एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं अमेरिका से जहां एक शख्स को सूअर का दिल लगा दिया गया। न्यू ईयर ईव के दिन अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पारंपरिक प्रत्यारोपण न होने की स्थिति में एक आखिरी कोशिश के तौर पर इस इमरजेंसी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दी थी। वहीं सर्जरी के जरिए सूअर का दिल प्रत्यारोपित करने वाले डॉक्टर बार्टले ग्रिफिथ कहते हैं, 'यह एक सफल सर्जरी थी और इससे हम अंगों की कमी के संकट को हल करने की ओर एक कदम और बढ़ गए हैं।'

जी दरअसल, यहाँ एक 57 वर्षीय शख्स में जेनेटिकली मॉडिफाइड सूअर का दिल सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है। जी हाँ, ऐसा मेडिकल इतिहास में पहली बार हुआ है। आप सभी को बता दें कि ऐसा होने से आने वाले समय में अंगदान करने वालों की भारी कमी से निपटा जा सकता है। मिली जानकारी के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल ने हाल ही में बयान जारी कर बताया कि, 'यह ऐतिहासिक ट्रांसप्लांट शुक्रवार को किया गया।' वहीं खबरें हैं कि इस ट्रांसप्लांट के बाद भी मरीज की बीमारी का इलाज फिलहाल निश्चित नहीं है लेकिन यह सर्जरी जानवरों से इंसानों में ट्रांसप्लांट को लेकर मील के पत्थर से कम नहीं कही जा सकती है।

आपको बता दें कि डेविड बेनेट नाम के मरीज में कई गंभीर बीमारियों और खराब स्वास्थ्य की वजह से इंसानों का दिल ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता था। ऐसे में अब मरीज रिकवर कर रहे हैं और डॉक्टर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं कि सूअर का दिल उनके शरीर में किस तरह काम कर रहा है। दूसरी तरफ मैरीलैंड निवासी डेविड का कहना है कि, 'मेरे पास दो ही विकल्प थे, या तो मरूं या फिर यह ट्रांसप्लांट करवाऊं। मैं जीना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा है, लेकिन यह मेरी आखिरी पसंद है।' बीते कई महीनों से हार्ट-लंग बाईपास मशीन के सहारे बिस्तर पर पड़े बेनेट ने कहा, 'मैं ठीक होने के बाद बिस्तर से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हूं।'

ये भी पढ़े :

# बंदर की मौत बनी चर्चा का विषय, पूरे गांव ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

# चमत्कार को नमस्कार : मंदिर का अनोखा घड़ा जो लाखों लीटर पानी से भी नहीं भरता

# 'बाहुबली' के कटप्पा से हारा कोरोना, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

# अपनी योग्यता से हर कदम पर खुद को साबित कर रही हैं महिलाएं, ये 10 खूबियां बनाती हैं उन्हें बेहतरीन लीडर

# उर्फी जावेद ने खोले पैंट के बटन, फैंस को नहीं आया पसंद, किया ट्रोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com