- Hindi News/
- Weird Story/
- Weird Story Bihar News Bodh Gaya Wedding Ceremony Happened In Police Station 173709
गया में गजब शादी, घर की जगह थाने से हुई दुल्हन की विदाई, पढ़े पूरा मामला
By: Pinki Thu, 08 July 2021 5:05 PM
गया जिले में बुधवार देर रात एक अजीबोगरीब घटना हुई। यहां के बोधगया प्रखंड में बारातियों को दुल्हन की विदाई करवाने के लिए पुलिस की शरण में जाना पड़ा। थाने के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दुल्हन की विदाई दूल्हे के साथ उसके घर के लिए की गई।
यह है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार शाम टिकारी प्रखंड के चइता गांव के रंजन कुमार गुप्ता अपने छोटे भाई की बारात लेकर बोधगया प्रखंड के सिराजपुर गांव आए थे। एक तरफ जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ और दूसरी ओर DJ की धुन पर डांस। डांस के दौरान गांव के कुछ युवक नशे में धुत होकर डांस के बीच घुस गए और बदतमीजी पर भी उतर गए। यह बात न केवल बारातियों को, बल्कि लड़की पक्ष को भी बुरी लगी। इस पर दोनों पक्षों ने गांव के लड़कों का विरोध जताया तो वे लोग मारपीट करने लगे। नशे में धुत्त युवकों ने बारातियों और लड़की पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। इससे लड़की वालों और बाराती पक्ष के बीच अफरातफरी मच गई।
दूल्हे के बहनोई के भाई को बनाया बंधक
इतना ही नहीं गांव के लड़के दूल्हे के बहनोई के भाई को ही बंधक बनाकर गांव से दूर नदी किनारे लेकर चले गए। कुछ बारातियों ने नदी की ओर जाकर दुल्हे के बहनोई के भाई को लाने की कोशिश की तो वहां से उन्हें हथियार दिखा कर भगा दिया गया। यह देख बारातियों ने आनन-फानन में जयमाल के स्टेज पर दूल्हे से दुल्हन की मांग में सिंदूर डलवाया और वहां से दूल्हा-दुल्हन को लेकर पैदल ही आधी रात को थाने पहुंच गए। ऐसे में न ही सात फेरे हुए और न ही कन्या दान। थाने पहुंच कर बारातियों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाने में ही विदाई के मंगल गीत बजे और दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और गांव जाकर लोगों को धमकाने के साथ ही कुछ के ऊपर लाठियां भी बरसाई। पुलिस के डर से नशे में धुत युवकों ने दूल्हे के बहनोई के भाई को छोड़ दिया। वह अकेला ही गुरुवार सुबह थका-हारा पैदल ही बोधगया थाना पहुंच गया।
ये भी पढ़े :
# शख्स की एक्सरसाइज का जुनून देख छूट जाएंगे आपके पसीने #VIDEO
# कमर की जगह अपने बम्प्स से हूला हूप घुमाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO
# फ्लोरल कलर की शॉर्ट ड्रेस में हिना खान ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, अदाएं देख फैंस भर रहे आंहें
# वैज्ञानिकों ने बनाया डेथ कैलकुलेटर जो करेगा आपके मौत की भविष्यवाणी!