देखिये किस तरह स्कैटर ड्रेस बना रहा है फैशन ट्रेंड
By: Megha Fri, 09 June 2017 4:29:52
स्कैटर यानि वन पीसेस की वैराइटी जो की अलग अलग फैशन के अनुसार चलती रहती है। बाज़ार मे कई तरह फैशन ट्रेंड मे जिसमे स्कैटर, शर्ट ड्रेस, शिफ्ट ड्रेस, ए- लाइन ड्रेस, बॉडी कन ड्रेस। ये ट्रेंड आजकल बहुत चलन मे है। गर्ल्स इन्हे खरीदना पसंद करती है क्यों की यह उन्हें बहुत हद तक अच्छी लग रही है। इस ड्रेस से हमे न तो गर्मी का अहसास होता है और न ही फैशन से अलग होते है। आइये जाने इन ही फैशन से जुडी बातो को.......
स्कैटर
यह शार्ट ड्रेस है जो कमर से फिट और नीचे की तरफ से
स्कर्ट जैसी है। यह स्कर्ट की तरह फ्लेअर्ड और प्लीटेड होती है जो गर्ल्स
की पसंदीदा ड्रेसों मे से है।
शर्ट ड्रेस
शर्ट ड्रेस बिलकुल ही शर्ट जैसी होती है। यह
बटन्स और कॉलर के साथ शर्ट स्टाइल मे होती है। इसमें कमर पर बिना सीम के कट
होता है। इसकी कमर बेल्ट लगाकर रखी जाती है।
शिफ्ट ड्रेस
शिफ्ट ड्रेस को शोल्डर हैंगिंग भी कहते है। यह हर किसी की बॉडी को सूट हो सकती है। शिफ्ट ड्रेस मे स्ट्रेट लाइन होती है।
ए - लाइन ड्रेस
ए लाइन ड्रेस कमर और बट्स से फिट होती है। और निचे की तरफ से जाती हुई वॉल्यूम ले लेती है जिस वजह से यह ए लाइन जैसी दिखती है।
बॉडी कन ड्रेस
यह बिलकुल बॉडी से टाइट ड्रेस होती है। ये लॉन्ग से लेकर शार्ट तक हर लेंथ मे मिल सकती है। ये बॉडी से पूरी तरह चिपकी होती है।