राजस्थान में 1 दिसंबर से बढ़ने लगेगी ठिठुरन, बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 12:37:52

राजस्थान में 1 दिसंबर से बढ़ने लगेगी ठिठुरन, बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

सर्दियों का मौसम जारी हैं और मौसम में ठंडक देखी जा रही हैं लेकिन दिन के समय में अभी भी तेज धूप पड़ने से गर्माहट बरकरार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं कि एक दिसंबर से पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में 2 से 5 दिसंबर के बीच बौछारें पड़ सकती हैं। एक से चार दिसंबर तक प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने इस बीच कहीं-कहीं ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में रात के न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी। वर्तमान में अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो एक दिसंबर से 4 दिसंबर के बीच गिरकर 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस विक्षोभ का प्रभाव एक दिसंबर से उदयपुर, कोटा के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर 4 दिसंबर तक रहेगा। 2 और 3 दिसंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में सबसे ज्यादा असर देखने काे मिलेगा।उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि जब ये सिस्टम गुजरने लगेगा तो 3 व 4 दिसंबर को उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा अजमेर, टोंक और नागौर के कुछ हिस्सों, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# बेटे संग बाइक से फिसलकर चोटिल हुए वार्न, टेस्ट छोड़ स्वदेश लौटेंगे फिलेंडर, ‘राहुल होंगे RCB के कप्तान’

# Antim Box Office Collection Day 3: सलमान-आयुष की फिल्म ‘अंतिम’ ने 3सरे दिन की शानदार कमाई, बटोरे इतने करोड़

# साहा फिर मैदान पर नहीं उतरे, बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कही यह बात, रंगभेद के शिकार हुए हैं शिवरामाकृष्णन

# महाराष्ट्र में फूटा कोरोना बम, भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 बुजुर्ग निकले संक्रमित

# बाड़मेर : भीषण सड़क हादसे में गई 2 बारातियों की जान, 13 घायल, भिड़ंत इतनी तेज कि बिखर गए गाड़ियों के पुरजे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com