- Hindi News/
- News/
- News Uttar Pradesh Bijnor Road Made Of 1 25 Crore Broke But The Coconut 184109
उद्घाटन पर नारियल तो टूटा नहीं 1.16 करोड़ की लागत से बनी नई सड़क जरूर टूट गई, BJP विधायक का फूटा गुस्सा
By: Pinki Fri, 03 Dec 2021 3:58 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवनिर्मित सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने के दौरान टूट गई। इस दृश्य को देख सड़क का उद्घाटन करने पहुंची बीजेपी विधायक सुचि चौधरी नाराज हो गईं और धरने पर बैठ प्रशासन से जाँच की मांग करने लगी। जिसके बाद गुरुवार रात में ही पीडब्लूडी के अफसरों ने सड़क की सैंपलिंग की, तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया।
दरअसल हलदौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अजीजपूरा में बिजनौर सदर विधायिका सूची चौधरी की विधानसभा इलाके में सिंचाई खंड विभाग द्वारा 1 करोड़ 16 लाख 38 हजार की लागत से नहर की पटरी पर साढ़े 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था और विभाग में सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से सिचाई विभाग के अफसरों ने सदर विधायक सूची चौधरी को सड़क का निर्माण के शुभारम्भ के लिए बुलाया।
जब सदर विधायिका सूची चौधरी भी अपने लाव लश्कर के साथ सड़क का शुभारंभ करने मौके पर पहुंची तो जैसे ही उन्होंने सड़क पर नारियल पटका तो नारियल टूटने की जगह सड़क टूट गई। नारियल से सड़क टूटने के बाद विधायिका आग बबूला हो गईं और विभाग के कर्मचारियों पर घटिया सामग्री लगाने व घोटाले का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गईं।
इस घटना ने जहां सड़क निर्माण पर सवाल उठा दिए वहीं नेताओं को हंसी का पात्र भी बना दिया। वहीं नई सड़क के इस तरह टूट जाने के बाद विधायक ने नाराजगी जताई और वहीं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने प्रशासन से जांच कराने के लिए कहा। विधायिका सूची चौधरी ने सिंचाई विभाग के जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन अफसरों की मिलीभगत से ही सड़क में घोटाला किया जा रहा है। विधायक ने घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।