पटियाला : घर की छत गिरने से परिवार में पसरा मातम, दो बच्चों की मौत, पांच लोग घायल

By: Ankur Wed, 21 July 2021 10:21:03

पटियाला : घर की छत गिरने से परिवार में पसरा मातम, दो बच्चों की मौत, पांच लोग घायल

पंजाब के पटियाला में बुधवार तड़के गांव दूधनसाधां में एक घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिससे परिवार में मातम छा गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और तीन भाई घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पिंटू राम के घर की छत गिरने का कारण बगल के प्लॉट में दो-तीन दिनों से भारी मात्रा में जमा बारिश का पानी है। बारिश के पानी से घर की दीवार दब गई और इसी वजह से छत गिर गई। गांव के सरपंच जगदेव सिंह व गांव के लोगों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

पुलिस चौकी रोहड जगीर के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि देवीगढ़ के नजदीक गांव दूधनसाधां में बुधवार तड़के करीब पांच बजे पिंटू राम (38) के एक कमरे वाले घर की छत अचानक गिर गई। सारा परिवार उस समय नीचे सो रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए, जिन्होंने मोहल्ला वासियों को उठाया और मलबे से सभी को बाहर निकाला। मलबे के नीचे दबने से पिंटू राम की इकलौती बेटी तान्या (5) और 9 साल के बेटे सचिन की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा पिंटू राम, उसकी पत्नी नीलम रानी (36), 11 साल के बेटा मनीश, सात साल का बेटा हंस कुमार और तीन साल का बेटा कपिल बुरी तरह से घायल हो गए।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : मच्छर भगाने के लिए जलाई अंगीठी ने पकड़ी आग, चारपाई पर ही जिंदा जला 92 वर्षीय बुजुर्ग

# उत्तरप्रदेश : भीषण सड़क हादसे में मिली बाइक सवार तीन युवकों को दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

# उत्तराखंड : 37 नए संक्रमितो के मुकाबले 14 हुए रिकवर, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

# राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुंबई पुलिस की रेड, पोर्न कंटेंट अपलोड करने वाला सर्वर सीज; रोज कमाते थे 10 लाख रुपए से ज्यादा

# Tokyo Olympic : खुशखबरी! DD Sports पर होगा प्रसारण, जानें-किसे मिली 2032 ओलंपिक की मेजबानी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com